नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर एक टिप्पणी कर दी। कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है।दरअसल, कन्हैया कुमार ने नागपुर में एक कांग्रेस उम्मीदवार का प्रचार करते हुए कहा,”अगर ये धर्मयुद्ध है और धर्म बचाने के सवाल है। जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण देते हैं। उससे आप सवाल पूछिए कि इस लड़ाई में आपका बेटा और बेटी भी हमारे साथ चलेंगे ना। ऐसा तो नहीं है होगा कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी है और ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज में पढ़ाई की जिम्मेदारी आपके बच्चों की। ऐसा तो नहीं हम लोग धर्म बचाए और डिप्टी सीएम साहब की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाए।
भाजपा ने बयान पर जताई नाराजगी
कन्हैय्या कुमार के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी सोच से आजादी कब मिलेगी। ऐसे छिछोरे लोगों से कांग्रेस आजादी कब पाएगी। कन्हैय्या कुमार की इतनी हिम्मत कैसे हुई। , महाराष्ट्र की बेटी, अमृता फडनवीस जी का ये अपमान है। एक मराठी लड़की बहन का अपमान है, ये रिजेक्टेड माल, इंपोर्टेड माल बोलने वालों को महाराष्ट्र सबक सिखाये।
कन्हैया कुमार ने अमित शाह के बेटे जय शाह का नाम लेते हुए कहा, “वह बीसीसीआई में आईपीएल की टीम बना रहे हैं और हमें ड्रीम 11 पर टीम बनाने के लिए बोल रहे हैं। क्रिकेटर बनाने का सपना दिखाकर जुआरी बनाया जा रहा है।