प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट : अगले साल की शुरुआत में जनवरी माह में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश सरकार इस आयोजन को लेकर जोरशोर से तैयारियों में जुटी हुई है। महाकुंभ 2025 के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए प्रयागराज में संगम क्षेत्र में अस्थाई महाकुंभ नगरी बसना भी शुरू हो गई है। पूरे मेला क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम इन दिनों यहां 1249 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने में व्यस्त है।
इस पाइप लाइन के जरिए मेला क्षेत्र में मेले के दौरान 56,000 कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे जिसकी मदद से पूरे मेला क्षेत्र में पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
जल निगम के अधिशासी अभियंता अमित राज ने बताया कि महाकुंभ 2025 में पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति का कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय), प्रयागराज कर रहा है। इसके लिए 25 सेक्टर और 4,000 हेक्टेयर में फैले विशाल मेला क्षेत्र में पाइपलाइन का जाल बिछाने का काम शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इस बार का मेला क्षेत्र पहले के कुंभ मेला की तुलना में बड़ा है।
पूरे मेला क्षेत्र में जल की आपूर्ति के लिए लगभग 1249 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का जाल बिछाया जा रहा है। इससे परेड ग्राउंड, संगम क्षेत्र से लेकर फाफामऊ और अरैल एवं झूंसी के क्षेत्रों में भी आसानी से जलापूर्ति की जा सकेगी। अधिकारी ने बताया कि 40 करोड़ रुपये की लागत से जल निगम (नगरीय) इस परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है, जिसके 30 नवंबर तक पूरा होने की पूरी उम्मीद है।