महाराष्ट्र ब्यूरो रिपोर्ट | 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। इससे पहले कांग्रेस ने महायुति सरकार पर जोरदार हमला किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कुछ अरबपतियों और गरीबों की विचारधारा के बीच की लड़ाई है। हमारे सामने सबसे बड़ा मुद्दा जाति जनगणना है, जिसे हम करेंगे। राहुल ने कहा कि हम आरक्षण पर लगी 50% की सीमा हटा देंगे। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मजाक उड़ाया। उन्होंने एक तिजोरी निकाली और उसमें से मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का पोस्टर निकाला। इतना करने के बाद राहुल ने कहा कि जब तक ये साथ हैं, तब तक ये सुरक्षित हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अनुमान है कि 1 अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। हमारी सोच है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है। हम हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपए जमा करेंगे। महिलाओं और किसानों के लिए बस यात्रा फ्री करेंगे। किसानों के 3 लाख रुपए तक के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। सोयाबीन के लिए 7000 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित होगा।