द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा अहम रोल में हैं। फिल्म साल 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म दो पहलुओं पर बात करती है। फिल्म में दिखाया गया कि गोधरा एक्सप्रेस जो आग लगी थी, वो हादसा नहीं था। बल्कि सोची समझी साजिश थी।
इसके अलावा फिल्म में ये भी दिखाया गया कि किस प्रकार उस समय की मीडिया ने असली खबर को नहीं दिखाया गया। फिल्म इन्हीं सबके इर्द गिर्द घूमती है। अब द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक यूजर की पोस्ट की रीट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा ‘तथ्य सामने आएंगे।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विक्रांत मैसी ने लखनऊ में सीएम योगी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स कि ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार की भूमिका में है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आ रही है। फिल्म के कलेक्शन भी शानदार निकल कर सामने आ रहे है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक 9 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। उम्मीद जताई जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट का टैग ले लेगी