BREAKING

उत्तर प्रदेशकुलपहारताज़ा खबर

आगामी 26 नवंबर को गूंजेगी देश की राजधानी दिल्ली में वैभवशाली कुलपहाड़ की आवाज

प्रदीप नामदेव,महोबा। सोलहवें वित्त आयोग द्वारा नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ मेयर एंड चेयर पर्सन ऑन स्ट्रेटनिंग अर्बन लोकल गवर्मेंट इन इंडिया विषय पर दिनांक-26.11.2024 को संलग्न कार्यक्रमानुसार पूर्वान्ह 09:00 बजे से अपरान्ह 05:15 बजे तक भारत मण्डपम, नई दिल्ली में एक दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त आयोजित कांफ्रेंस में फिजिकल सस्टेनेबिलिटी एंड एफिशिएंसी एवं गवर्नेस, ट्रांसपेरेंसी and अकाउंटबिल्टी’ बिन्दुओं पर चर्चा की जानी है। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए निम्न महापौर, अध्यक्षगण को एतद्वारा नामित किया जाता है।

बड़े हर्ष का विषय है कि इस बार बुंदेलखंड से भी पहले नाम गया है कुलपहाड़ नगर पंचायत का ,पूरे उत्तर प्रदेश से तीन नामो में महोबा जनपद के कुलपहाड़ नगर पंचायत का होना जनपद एवं क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय है आगामी 26 नवंबर को नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया दिल्ली के भारत मण्डप भवन से बुंदेलखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे जब से भारत सरकार के द्वारा यह लेटर जारी हुआ है तक से क्षेत्रवासी में खुशी है और उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे है।

Related Posts