जम्मू-कश्मीर ब्यूरो रिपोर्ट | जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई। 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 28% वोटिंग हुई।
सबसे ज्यादा उधमपुर में 33.84% वोटिंग हुई। सबसे कम बारामूला में 23.20% मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक चलने वाली वोटिंग में 39.18 लाख वोटर्स शामिल होंगे।
तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं।
इस बीच, PDP के प्रवक्ता मोहित भान आरोप लगाया है कि कुपवाड़ा के हटमुल्ला पोलिंग स्टेशन पर धीमें वोटिंग कराई जा रही है। उन्होंने X पर कहा- धरती पर कोई नहीं, जो वोटर्स को वोटिंग टाइम खत्म करने तक मदद कर सके।
अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद ने कहा कि 2014 के बाद से राज्य में लोगों की आवाज दबाई गई। अगर मैं सत्ता चाहता तो मोदी से हाथ मिलाता। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव थर्ड फेज में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति और 67 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू के नगरोटा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा की सबसे ज्यादा 126 करोड़ संपत्ति है।
पढ़िए किन सीटों पर हो रहा मतदान
अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इनमें बिश्नाह-एससी, सुचेतगढ़-एससी, आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर-एससी और छंब, बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ-एससी और हीरानगर, उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेनी और रामनगर-एससी और रामगढ़-एससी, सांबा और विजयपुर, करनाह, त्रेघम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा और लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी और पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज ( एसटी) में वोटिंग होगी