BREAKING

उत्तर प्रदेश

फिर रची गई ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखे सीमेंट स्लीपर से टकराई मालगाड़ी, फिर…

रायबरेली ब्यूरो रिपोर्ट | इन दिनों देश में आए दिन ट्रेन पलटाने की साजिश रची जा रही है. ट्रेन को डिरेल करने के लिए रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, बड़े-बड़े पत्थर, रॉड और अन्य कई तरह की चीजें पाई गई हैं. ऐसे में एक बार फिर मालगाड़ी को पलटाने के लिए ट्रैक में सीमेंट स्लीपर रखा गया था, जिससे ट्रेन टकरा गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि पूरा मामला रायबरेली का है. जहां एक मालगाड़ी रायबरेली-प्रयागराज रेलवे खंड पर रखे सीमेंट स्लीपर से टकरा गई. ये हादसा तब हुआ जब ट्रेन सतना से आ रही थी. हालांकि, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन ट्रेन उसके बाद भी सीमेंट स्लीपर से टकरा गई. इसके पहले भी रायबरेली में रघुराज सिंह स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का ढेर पाया गया था, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया था.

इसके अलावा आज ही ग्वालियर में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां लोहे की भारी भरकर एक चौकोर फ्रेम को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर रख दिया गया. गनीमत यह रही कि मंगलवार तड़के 12 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से आ रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने इस लोहे की फ्रेम को देख लिया और समय रहते इसकी सूचना बिरला नगर स्टेशन मास्टर को देने के साथ ही कंट्रोल रूम झांसी को भी दे दी.

Related Posts