महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार द्वारा थाना अजनर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय,हवालात,मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष, मेस,बैरक आदि का गहनता से निरीक्षण कर साफ-सफाई के स्तर का उच्चकोटि का बनाये रखने एवं कार्यालय के समस्त अभिलेखों को अद्याविधिक कर बेहतर ढंग से व्यवस्थित रखने हेतु थानाध्यक्ष अजनर प्रवीण सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।थानाहाजा में शस्त्रों की साफ सफाई व हैण्डलिंग का अभ्यास कराते हुए शस्त्रों के रख-रखाव व उनकी नियमित साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिये गये।महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त महिला अधिकारी से आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने के साथ ही एण्टीरोमियों/मिशनशक्ति टीम को अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरुक किए जाने के निर्देश निर्गत किये गये।इस दौरान थानाध्यक्ष अजनर प्रवीण सिंह, व0उ0नि0 अनिरुद्ध प्रताप सिंह सहित थाना अजनर में नियुक्त अन्य अधि./कर्मचारीगण मौजूद रहे।