BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रधानमंत्रीमहाराष्ट्रयोजनास्वास्थ्य

पीएम मोदी का बर्थडे पर दौरा:सुबह काशी,दोपहर में भुवनेश्वर,शाम को नागपुर में होंगे

नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं,इस मौके पर मोदी आज तीन राज्यों का दौरा करेंगे,सवेरे वो सबसे पहले काशी पहुंचेंगे, जिसके बाद वो ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचेंगे,जहां पीएम महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे,शाम को पीएम नागपुर का दौरा करेंगे।पीएम को देश-विदेश से बधाइयां मिल रही हैं. वहीं आज पीएम का शेड्यूल काफी खास हैं. बीजेपी के लिए आज का दिन 17 सितंबर इसीलिए और भी खास है क्योंकि जहां एक तरफ पार्टी पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही हैं, वहीं दूसरी तरफ आज बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं।

काशी के बाद पीएम दोपहर में ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचेंगे,जहां मोदी सुबह 11 बजे PMAY-URBAN योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे और बातचीत करेंगे. इसके बाद पीएम भुवनेश्वर में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे,पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करेगी जोकि महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगा. सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे।

Related Posts