कानपुर ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के कानपुर एक बड़ा हादसा हो गया है,एक गद्दा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत हो गई।जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है।
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रनिया के खानपुर खड़ंजा रोड पर शनिवार को आरपी पॉली प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिसके कारण एलपीजी गैस सिलेंडर से फैक्ट्री में विस्फोट हो गया और छत ढह गई।उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के निदेशक शिशिर गर्ग ने दमकल केंद्र को सूचित किया,जिसके बाद अग्निशमन गाड़ियां भेजी गईं।
उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने शनिवार को तीन किशोर मजदूरों के पूरी तरह से जले हुए शव बरामद किए। उन्होंने बताया कि देर शाम को अमित (19) नाम के एक मजदूर ने लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि अजीत (16) और विशाल (20) ने लखनऊ के एसजीपीजीआई में अंतिम सांस ली। एसपी ने बताया कि मनोज (18), प्रियांशु (19) और लव-कुश (19) अभी तक लापता हैं। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे लोगों को लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से मजदूरों को उनकी गंभीर स्थिति के बाद लखनऊ के एसजीपीजीआई में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फैक्ट्री के तीनों निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।