BREAKING

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बांदा में बच्चों के झगड़े को महिलओं से बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में भरी मिर्ची…

उत्तर प्रदेश ब्यूरो | उत्तर प्रदेश के बांदा में बच्चों के झगड़े को लेकर पड़ोसियों के बीच मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है। मामला हरदौरी घाट स्थित कांशीराम कॉलोनी का है, जहां बच्चों के झगड़े को लेकर बड़ों ने तीन महिलाओं के साथ अमर्यादित मारपीट की है।

मारपीट की इस घटना में भूरी गुप्ता (70), गौरी गुप्ता (45), खुशी गुप्ता (18), चंचल गुप्ता (12) बुरी तरह घायल हुई हैं।

पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि पड़ोस के लोगों ने उन्हें बुरी तरह पीटा। घायल पीड़िता की बहन ने बताया कि लाठी डंडों से पड़ोसियों ने पीटा। इस लड़ाई में पड़ोस के पुरुषों ने महिलाओं का साथ दिया और उन्होंने चारों महिलाओं को पकड़ लिया और महिलाओं से मारने को कहा। आरोप है कि पीड़ित महिलाओं के प्राइवेट पार्ट और आंखों में मिर्ची डालकर उन्हें प्रताड़ित किया गया।

मामले पर टिप्पणी करते हुए बांदा पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि प्रकरण में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है। और कार्यवाही करने के आदेश दिए है |

Related Posts