BREAKING

उत्तर प्रदेश

शारदीय नवरात्रि में मंदिर से लौट रही युवती से छेड़छाड़, मना करने पर भाई की हत्या….

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। यूपी के हापुड़ से बेहद मार्मिक करने वाली ख़बर सामने आई है , हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव रजापुर में रहने वाली युवती नवरात्रि में माता की पूजा के लिए गांव के पास स्थित मंदिर में गई थी. पूजा के बाद जब वो वापस लौट रही थी तभी गांव के दबंगों ने उसे घेर लिया, जिसके बाद युवती के तहेरे भाई ने इसका विरोध किया और मनचलों को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद आरोपी युवक बौखला गए और अपने साथ गांव के ही अन्य साथियों को बुला लाए. दबंगों ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटना के बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी पहुंच गए. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई

Related Posts