उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में भाजपा से लेकर अन्य पार्टियों ने जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट की बात करें तो आजकल यह हॉट सीट बन गई है क्योंकि यहां पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कद्यावर नेता चक्कर मार चुके हैं. बीजेपी और आरएलडी के गठबंधन के बीच मीरापुर सीट आरएलडी के खेमे में है, लेकिन भाजपा पूरी ताकत के साथ यहां से जीत दर्ज करना भी चाहती है.
बीजेपी-RLD गठबंधन इस बार याशिका चौहान को मैदान में उतार सकता है. क्योंकि याशिका चौहान का ससुराल पक्ष और मायका पक्ष दोनों ही लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं. सभी राजनीतिक समीकरणों के मद्देनजर गठबंधन शिक्षित और कद्दावर परिवार की महिला पर दांव लगाने की तैयारी में लग रहा है.