BREAKING

जम्मू-कश्मीर

राजौरी में एक सड़क हादसे में आगर-मालवा के जवान बद्रीलाल यादव हुए शहीद, कुछ देर पहले ही पत्नी से हुई थी बात ..  

जम्मू-कश्मीर ब्यूरो रिपोर्ट | आगर-मालवा जिले के बद्रीलाल यादव (32) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक दुखद सड़क हादसे में शहीद हो गए। वे भारतीय सेना की 63वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में नायक पद पर तैनात थे।

सोमवार रात करीब 8:40 बजे यह हादसा हुआ, जब वे अपनी यूनिट की एक खराब गाड़ी को टोचन (ट्रैक्टर से खींचने) कर वापस ला रहे थे।

इस दौरान उनकी गाड़ी फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे बद्रीलाल की शहादत हो गई। उनका साथी जवान जयप्रकाश हादसे में घायल हुआ है।

हादसा कैसे हुआ जानिए :

परिवार के अनुसार, सोमवार शाम करीब 7:30 बजे बद्रीलाल ने अपनी पत्नी निशा से बात की थी। उन्होंने बताया था कि गाड़ी खराब हो गई है, लेकिन वह एक घंटे में यूनिट पहुंच जाएंगे और फिर कॉल करेंगे। इसके करीब एक घंटे बाद, रात 8:40 बजे हादसा हो गया, जिसमें बद्रीलाल की मौत हो गई। यह खबर उनके परिवार को पूरी तरह से शोकाकुल कर गई।

सेना में बद्रीलाल की सेवा:

बद्रीलाल ने 2012 में भारतीय सेना में इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर (EME) के पद पर सेवा शुरू की थी। उनका प्रशिक्षण भोपाल में हुआ था, और फिर वे जम्मू, पंजाब, असम, सिकंदराबाद और साउथ सूडान सहित कई स्थानों पर तैनात रहे। उनकी पहली और आखिरी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में ही रही, जहाँ वे शहीद हुए।

परिवार और अंतिम संस्कार:

बद्रीलाल के शहादत के बाद, उनके परिवार ने उनकी पत्नी और दो बच्चों को इस दुखद खबर से अवगत नहीं कराया है। परिवार ने बताया कि बद्रीलाल के चाचा, निर्भय सिंह यादव, जो खुद भी रिटायर्ड फौजी हैं, ने यह जानकारी दी। बद्रीलाल का शव मंगलवार को इंदौर एयरपोर्ट लाया गया। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार आगर जिले के गांव नरवल में किया जाएगा।

Related Posts