BREAKING

अपराधउत्तर प्रदेशकुलपहारताज़ा खबरपुलिसमहोबा

कुलपहाड़ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित 02 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार

महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में जनपद महोबा में श्रावण मास व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम् व हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कुलपहाड अर्जुन सिंह द्वारा गठित टीम उ0नि0 दिनेश तिवारी, का0 दिनेश सिंह सेंगर, का0 राजेश सिंह, का0 अजय कुमार, का0 मनोज कुमार द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0 255/2024 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1. शिवम शिवहरे पुत्र जयराम शिवहरे उम्र 19 वर्ष 2. हरगोविन्द उर्फ गोविन्दा कुशवाहा पुत्र रामआसरे कुशवाहा उम्र करीब 18 वर्ष 3. पुष्पेन्द्र कुशवाहा पुत्र बाबूलाल उम्र करीब 18 वर्ष से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की गयी एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो नं0 UP 95 J 7597 चेसिस MBLHA10BSFHK20799 इन्जन नम्बर HA10EVFHK21962 सहित अभियुक्त शिवम शिवहरे व अभियुक्त हरगोविन्द उर्फ गोविन्दा कुशवाहा के कब्जे से 01-01 अदद तमंचा 315 बोर व 01-01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद करते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र की बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 257/2024 व मु0अ0सं0 258/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया ।

Related Posts