BREAKING

छत्तीसगढ

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या,सेप्टिक टैंक में मिली लाश

छत्तीसगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट। नए साल से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की लाश घर से 2 किमी और बीजापुर थाने से पांच किमी की दूरी पर चट्टानपारा इलाके में सेप्टिक टैंक में मिली है,तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम लगभग सात बजे मुकेश का शव निकाला गया तो सर के पीछे कई वार करने के निशान थे। इसके साथ ही पूरे शरीर में आठ से दस स्थान पर गंभीर चोट के निशान देखकर साफ पता चल रहा था कि हत्यारों ने पूरी योजना के साथ नृशंस तरीके से हत्या की है। साक्ष्य छिपाने शव को सेप्टिक टैंक में फेंककर ऊपर से फ्लोरिंग कर दी गई है,बता दें कि मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम टी-शर्ट और शॉर्ट्स में घर से बाहर निकले थे. कुछ देर के बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया. रात तक घर नहीं लौटने पर उनके भाई और पत्रकार युकेश चंद्रकार ने करीबियों के घर, शहर में अलग-अलग जगह पता लगाया,कोई खबर नहीं मिलने पर युकेश चंद्रकार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,मुकेश के गुमशुदगी रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए IG सुंददराज पी ने आज शाम तक स्थिति स्पष्ट होने की बात कही थी।

Related Posts