BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबरमहोबा

मंगल गढ़ दुर्ग के श्री बांके बिहारी जू मंदिर के महंत हुए ब्रह्मलीन

चरखारी (महोबा)। उत्तर प्रदेश के चरखारी के रियासत कालीन प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक मंगल गढ़ दुर्ग में स्थित रहै जो कतिपय कारणों एवं सुरक्षा की वजह से वर्तमान में मंझौल गांव में विराजमान मंदिर श्री बांके बिहारी जू के महंत शालिग्राम दास चेला छविराम दास महाराज का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया महंत शालिग्राम दास महाराज कुछ समय से हृदय की बीमारी से पीड़ित थे सुबह-सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, महंत शालिग्राम दास का अंतिम संस्कार उनके शिष्य परशुराम दास जी के द्वारा पूर्ण वैदिक विधि विधान के अनुसार मंझौल गांव में किया गया, महंत का जीवन संघर्ष पूर्ण रहा मंदिर की कृषि भूमि को लोगों द्वारा कब्जा कर लेने की वजह से उनका अधिकतम जीवन मंदिर की भूमि को कब्जा मुक्त कराने और मुकदमे बाजी में संघर्षरत रहा,अंतिम संस्कार में जनपद के क्षेत्रीय महंतों में ग्राम स्यौढ़ी के महंत बालक दास,चरखारी के मंदिर श्री बटुक भैरव नाथ जी के महंत जुगुल भारती,ग्राम बीहट के महंत बालक दास,महोबा के महंत देवी चरण दास एवं रायकोट मंदिर महोबा के महंत सुधांशु दास,धर्माचार्य रमाकांत कौशिक एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही, महंत के निधन से स्थानीय लोगों में शोक की लहर व्याप्त है एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने महंत के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं

https://twitter.com/ahindinews/status/1885632273346957433?s=46&t=VhY_RQWtmm90mBp7mSZhlA

Related Posts