Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश करेंगी। सीतारमण का यह आठवां बजट है। माना जा रहा है कि सरकार बजट में इनकम टैक्स में छूट समेत कई नई घोषणाएं की जा सकती हैं।
संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश करेंगी। संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी, 2025 को शुरू होगा और 13 फरवरी, 2025 को समाप्त होगा। केंद्रीय बजट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अर्थव्यवस्था और इसके विभिन्न क्षेत्रों के लिए रोडमैप तैयार करता है। यह बजट ऐसे समय आ रहा है जबकि देश की जीडीपी ग्रोथ सुस्त पड़ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बजट में इनकम टैक्स में छूट समेत कई नई घोषणाएं की जा सकती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि देवी लक्ष्मी गरीबों और मध्यम वर्ग पर आशीर्वाद बरसाएं। यह मेरे तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2047 में जब भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा तो देश विकसित भारत के अपने लक्ष्य को पूरा करेगा। यह बजट देश को नई ऊर्जा और उम्मीद देगा।’
कितने समय होगा बजट पेश
बजट 1 फरवरी, 2025 को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में सुबह 11:00 बजे शुरू करने की उम्मीद है। बजट को आप एक फरवरी सुबह 11 बजे से लाइव देख और सुन सकते हैं। इसका लाइव प्रसारण डीडी न्यूज और संसद टीवी पर किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न न्यूज चैनल पर भी बजट का प्रसारण होता है। संसद टीवी और डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर भी बजट को देखा और सुना जा सकता है। इसके साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस और पीआईबी के यूट्यूब चैनल्स पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही आप नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर लाइव ब्लॉग के जरिए इसकी पल-पल की जानकारी ले सकते हैं।
इस बार 1 फरवरी शनिवार की है। इस दिन शेयर मार्केट भी खुला रहेगा। वैसे शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है और किसी भी प्रकार की कोई ट्रेडिंग नहीं होती है। चूंकि इस बार 1 फरवरी को बजट पेश होगा, ऐसे में शेयर बाजार भी खुला रहेगा। बजट घोषणाओं पर तत्काल बाजार प्रतिक्रिया पर नजर रखने के लिए शेयर बाजार खुले रहते हैं। इस दौरान कई शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी क्योंकि बजट में कई सेक्टर्स के लिए अहम घोषणाएं की जा सकती हैं