Lucknow Bureau Report: लखनऊ में चाट बेचने वाले दो भाइयों और उनके एक दोस्त की घिनौनी करतूत सामने आई है। माल से 15 वर्षीय किशोरी को दिल्ली ले जाकर चाट विक्रेता सगे भाइयों ने दोस्त संग गैंगरेप किया। बेटी के लापता होने पर परिवार वाले तलाश रहे थे। इस बीच भाई को किशोरी के दिल्ली में होने का पता चला। वह बहन को लेकर लखनऊ लौटा। माल कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कस्बा निवासी किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। उसकी पहचान मड़ियांव निवासी चाट विक्रेता प्रदीप रावत से थी। जो किशोरी को बहला कर दिल्ली ले गया। पीड़िता के साथ प्रदीप ने भाई दिलीप और दोस्त मनोज संग गैंगरेप किया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीटा। किशोरी का एक भाई भी दिल्ली में रहता है। जिससे पीड़िता ने किसी तरह से सम्पर्क कर वारदात के बारे में बताया। आरोपियों के चंगुल से बहन को निकाल कर भाई लौटा ।
गैंगरेप के आरोपी मड़ियांव निवासी प्रदीप, दिलीप और मनोज के खिलाफ छह नवंबर को माल कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई। शनिवार को सैदापुर चौराहे के पास से तीनों को गिरफ्तार किया गया।