दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 4 दिसंबर की रात नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली. यह मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई. इसमें उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी मौजूद थे. इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री साय ने गृह मंत्री अमित शाह को को बस्तर ओलंपिक के समापन और पुलिस अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया. इस निमंत्रण को शाह ने स्वीकार कर लिया. दूसरी ओर, सीएम साय ने उन्हें राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की हालिया उपलब्धियों, बस्तर संभाग में चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री साय ने गृह मंत्री शाह को बताया कि सरकार सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इन प्रयासों ने स्थानीय जनता का भरोसा जीता है. इससे राज्य में माओवादी प्रभाव कमजोर हुआ है. राज्य सरकार और सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों के कारण बस्तर क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलवादी घटनाएं कम हो रही हैं. सुरक्षा बल लगातार प्रभावी अभियान चला रहे हैं. विकास कार्यों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है. सरकार के प्रयासों से बस्तर अब नक्सल मुक्त होने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि साल 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सल मुक्त कर लिया जाएगा.