BREAKING

उत्तर प्रदेशझांसीताज़ा खबर

जनसुनवाई में आवेदकों ने बताई समस्याएं,पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश,

प्रदीप नामदेव महोबा, उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पीड़ित शिकायतकर्ता की समस्याओं के समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु महोबा पुलिस अधीक्षक,अपर्णा गुप्ता,द्वारा पुलिस कार्यालय,महोबा में जनसुनवाई की गई। जिसमे जनता की समस्याओं के समाधान के क्रम में आज दिनांक 18.06.2024 को पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा फरियादियों/जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं को एक-एक करके गम्भीरता पूर्वक सुना गया तथा जनता की समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण सुनिश्चित किये/कराये जाने के लिए सम्बन्धित को मौके पर जरिये दूरभाष आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बन्धित को आदेशित किया गया कि मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें, लापरवाही की सूचना पर सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावती प्रदान की गयी साथ ही शिकायतकर्ता से समय-समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक लिये जाने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Related Posts