BREAKING

उत्तर प्रदेशकार्य जीवनखेलताज़ा खबर

दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर कार्यशाला का किया गया भव्य आयोजन

प्रदीप नामदेव, महोबा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम महोबा ग्राउंड में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन नोडल अधिकारी शाहिद मंजर अब्बास रिजवी,वित्त सचिव, उ.प्र. की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधियों तथा अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों के साथ किया गया, जिसकी थीम “योग- स्वयं और समाज के लिये/Yoga For Self And Society रखी गई है”, जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा भी इस योग शिविर कार्यशाला में बढ़-चढ के हिस्सा लिया गया, इस दौरान सामूहिक रुप से योग प्रशिक्षक द्वारा सभी को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया । इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस लाइन महोबा प्रांगड में भी योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को योग प्रशिक्षक द्वारा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है अपितु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से योगासनों को दिनचर्या में शामिल करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस के समस्त थानों/चौकी तथा पुलिस कार्यालयों में भी योग शिविर/कार्यशाला का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया।

Related Posts