दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट | बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार जारी है। मुस्लिम कट्टरपंथी हिंदुओं के घरों और हिंदू मंदिरों को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं। इसे लेकर देश की राजनीति भी गरम है। बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमले का मामला संसद में भी उठा है। संसद के शीतकालीन सत्र में शनिवार (14 दिसंबर) को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मोदी सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के मुद्दें पर सवाल किया। इस दौरान उन्होंने पूछा कि सरकार वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर क्या कर रही है। उनके सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम नजर बनाए हुए हैं।
लोकसभा सांसद ओवैसी के सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा, ‘बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा पर हमारी सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। इस मुद्दे को हमने बांग्लादेश की सरकार के सामने भी उठाया है। अभी हाल में ही हमारे विदेश सचिव भी बांग्लादेश के दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की सरकार के सामने इन मुद्दों को उठाया था