लखनऊ | उत्तरप्रदेश सरकार ने 95 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दे दी है। यह आदेश एक जनवरी से प्रभावी होगा। पदोन्नति के बाद कानपुर और आजमगढ़ के मंडलायुक्त के साथ लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, मथुरा व कानपुर नगर के डीएम को हटाया कर वहां नए को तैनाती दी जा सकती है। प्रमुख सचिव स्तर के सात अफसरों को पदोन्नति दी गई है, जिसमें पांच अफसरों को शासन में जिम्मेदारियां बदली जाएंगी। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।राज्य सरकार ने वर्ष 2000 बैच के सात आईएएस अफसरों को प्रमुख सचिव बनाया है। इसमें सौरभ बाबू, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव, रणवीर प्रसाद के साथ अमित गुप्ता और दीपक अग्रवाल को पदोन्नति दी गई है। इसी बैच की के. धनलक्ष्मी को पदोन्नति नहीं दी गई है। अमित सिंह कानपुर और मनीष चौहान आजमगढ़ में मंडलायुक्त हैं। वर्ष 2009 बैच के 38 आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव बनाया गया है।लखनऊ डीएम सचिव पद पर प्रोन्नतविशेष सचिव से सचिव बनने वालों में सूर्य पाल गंगवार, डा. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्वत, डा. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह, इंद्र विक्रम सिंह हैं। इसी बैच के ब्रजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्र, रमाकांत पांडेय, आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, डा. अनिल, डा. हीरालाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, डा. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, शुभ्रा सक्सेना और आदिति सिंह को विशेष सचिव से सचिव बनाया गया है।इनमें से वर्ष 2009 बैच के पांच अधिकारी सूर्य पाल गंगवार लखनऊ, एस. राजलिंगम वाराणसी, इंद्र विक्रम सिंह गाजियाबाद, शैलेंद्र कुमार सिंह मथुरा, राकेश कुमार सिंह द्वितीय कानपुर नगर में जिलाधिकारी हैं। इसके अलावा वर्ष 2010 के एक वर्ष 2011 के दो और वर्ष 2012 के 47 अधिकारियों को सलेक्शन ग्रेड वेतनमान दिया गया है।