BREAKING

उत्तर प्रदेश

योगी सरकार एक्शन मोड पर, देर रात फिर किए तबादले, 16 PCS अफसर के तबादले, 17 PPS को नई तैनाती

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार ऐक्शन मोड में है। सरकार ने गुरुवार की देर रात फिर तबादले किए हैं। 16 पीसीएस अफसर इधर से उधर किए गए हैं। राजेश कुमार चतुर्थ विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतमबुद्धनगर से एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतमबुद्धनगर और अमित कुमार राठौर तृतीय एडीएम न्यायिक कानपुर देहात से मुख्य राजस्व अधिकारी गोरखपुर बनाए गए हैं। वहीं 17 और पीपीएस अफसरों को नई तैनाती मिली है। बता दें कि एक दिन पहले ही सरकार ने 15 पीपीएस अफसरों के तबादले किए थे।

कीर्ति प्रकाश भारती उपनिदेशक सूडा लखनऊ से मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती, ज्योति गौतम उपनिदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से एडीएम (नागरिक आपूर्ति) लखनऊ बनाई गई है। मदन मोहन वर्मा एसडीएम महाराजगंज से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति बांदा, प्रेमचंद मौर्य एसडीएम आजमगढ़ से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति जालौन बनाए गए हैं।

Related Posts