BREAKING

Blogउत्तर प्रदेश

क्यों हरियाणा चुनाव के बाद ओवैसी- चन्द्रशेखर के गठबंधन की घोषणा में खलल पड़ गया, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट | उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. लिहाजा राजनीतिक समीकरणों को लेकर उठापटक का खेल भी जारी है. ऐसे में हरियाणा चुनाव के बाद ओवैसी- चन्द्रशेखर के गठबंधन की घोषणा में खलल पड़ गया है.चंद्रशेखर आजाद की पार्टी अब अकेले दम पर यूपी की करहल समेत सभी 10 सीटों पर ताल ठोकेगी.

आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौढ़ ने हरियाणा चुनाव के बाद ओवैसी संग गठबंधन की घोषणा का दावा किया था. वहीं सोमवार को उन्होंने यूपी विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन को सिरे से नकार दिया. उनका कहना है करहल समेत सभी दस सीटों पर आजाद समाज पार्टी खुद लड़ेगी. इसके लिए विधानसभावार प्रभारियों की घोषणा की जा रही है. पांच सीटों पर प्रभारी घोषत किये जा चुके हैं. शेष पांच और सीटों पर जल्द भी प्रभारी तैनात कर दिए जाएंगे.

स्टेट यूनिट की नहीं मिली सहमति
प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौढ़ ने कहा कि राजनीतिक दलों के बीच चर्चाएं तो चलती रहती हैं. इसी क्रम में गठबंधन को लेकर एआईएमआईएम संग भी मंथन हुआ. मगर, इस प्रस्ताव पर स्टेट यूनिट के पदाधिकारियों में रजामंदी नहीं हुई. उन्होंने अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. लिहाजा, अब अकेले ही पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है.

60 फीसद बूथों पर बनी कमेटी
सुनील के मुताबिक प्रभारी घोषित वाली सीटों पर बूथ कमेटी बन गई है. अन्य सीटों पर संगठन बनाने का काम जारी है. करीब 60 फीसद बूथों पर 10 सदस्यीय समिति बन गई है. यह कमेटी घर-घर संपर्क कर रही है. शोषित, वंचितों के बीच जा रही है. स्थानीय मसलों को उठा रही है. ऐसे में पार्टी उपचुनाव में जनता के मुद्दों के साथ मैदान में उतरेगी और सफलता भी हासिल करेगी.

Related Posts