BREAKING

बिहार

पटना में पासवान ने ऐसा क्यों कहा की , जिस दिन मुझे लगेगा खिलवाड हो रहा है, मैं मंत्री पद को लात मार दूंगा ..

पटना ब्यूरो रिपोर्ट | पटना में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि जिस दिन मुझे लगेगा कि संविधान और आरक्षण पर खिलवाड हो रहा है, मैं मंत्री पद को लात मार दूंगा जैसे मेरे पिता ने मारा था. इस बयान के कई अर्थ हैं. पटना में चिराग पासवान ने कहा कि आगामी 28 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य स्थापना दिवस का आयोजन करेंगे और रैली निकालेंगे. उन्होंने कहा कि उस समय भी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरे पिता की बात सुनी इसके लिए उनको धन्यवाद देता हूं.

चुनाव की तैयारी करते हुए, चिराग पासवान ने कांग्रेस पार्टी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ जातिवाद का इस्तेमाल करती है और कुछ नहीं करती. साथ ही, चिराग पासवान ने कहा कि वह आगामी 28 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एक भव्य स्थापना दिवस का आयोजन करेंगे. बता दें कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए चिराग पासवान सहित कई नेता पहले से ही चुनावी मोड में हैं. चिराग पासवान अब अपनी पार्टी को बिहार से यूपी और झारखंड तक फैलाने में लगे हुए.

Related Posts