BREAKING

हरियाणा

हरियाणा चुनाव से पहले ‘थैंक्यू मोदी जी’, कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने क्यों कहा? वजह जानकर होंगे हैरान

हरियाणा ब्यूरो रिपोर्ट | हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होने वाला है, उससे पहले तीखी राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है। अब कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी को थैंक यू कहा है। वजह जानकर हैरानी होगी।

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में  एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को थैंक यू कह दिया। हुड्डा ने कहा “मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं क्युकि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के तमाम नेता अपने काम नहीं बता रहे हैं और इस बात की चिंता कर रहे हैं कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? यानी वो मान रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार तो आ ही गई है। इसीलिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। मोदी के हिसार में चुनावी सभा में दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये बातें कहीं हैं। 

दरअसल पीएम मोदी ने शनिवार को हरियाणा में चुनावी रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस में हर कोई सीएम बनने के लिए मारामारी कर रही है। बापू और  बेटा भी दावेदार हैं। उनका निशाना भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे पर था। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, ”हरियाणा के कोने-कोने से यही आवाज आ रही है कि कांग्रेस की सरकार आ रही है। बीजेपी की सरकार जा रही है। 10 साल का कुशासन जिससे हर वर्ग परेशान है। हर वर्ग का अपमान करने वाली सरकार रही है। विकास को पटरी से उतराने वाली सरकार रही है। हरियाणा की जनता खुशहाली चाहती है। वहीं अंदरुनी कलह से इनकार करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैंं और कोई विश्वास नहीं तोड़ेगा।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले यह तारीख 1 और 4 अक्टूबर थी लेकिन चुनाव आयोग ने इसमें बदलाव किया है। आयोग ने इसके पीछे की वजह बताते हुए सफाई दी कि बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बिश्नोई समाज ने आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को कायम रखा है। ये उस दिन अपने गुरु जम्बेश्वर की स्मृति में उत्सव मनाते हैं।

Related Posts