BREAKING

उत्तर प्रदेश

जब अचानक तय कार्यक्रम को छोड़ ,अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को देखने पहुंच गए सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तयशुदा कार्यक्रम से इतर निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की प्रगति देखने जा पहुंचे. विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रगति देखने पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थल के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को शीघ्र स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया. विश्वविद्यालय के बगल से निकल रहे फुलवरिया बाईपास टू लेन सड़क को फोरलेन सड़क में परिवर्तित करने का भी निर्देश दिया.

बुधवार को दोपहर बाद 3:45 पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा. वहां से सीधे सीएम योगी का काफिला कलेक्ट्रेट जा पहुंचा. कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम योगी ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद सीएम योगी का कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण का था, लेकिन कलेक्ट्रेट से निकलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला सीधे कोयलरा गांव जा पहुंचा, जहां मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है.

विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थल पर जाने का कोई कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था, लेकिन बलरामपुर को अपना दूसरा घर कहने वाले सीएम योगी मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रगति को देखने जा पहुंचे. मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. विश्वविद्यालय के निर्माण में तेजी लाने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. विश्वविद्यालय निर्माण स्थल के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन लाइन को वहां से स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया. विश्वविद्यालय को गोंडा और बहराइच मार्ग से जोड़ने वाले फुलवरिया बाईपास को फोर लेन सड़क में परिवर्तित किए जाने का निर्देश दिया. इसके बाद सीएम योगी अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और यहां के आवासीय भवनों के निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

Related Posts