नई दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट | जम्मू-कश्मीर में रविवार को चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पीएम मोदी के विरोधी मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें साथी नेताओं और सुरक्षा कर्मियों ने संभाला। हालांकि उनकी सेहत में अब सुधार है। इसी बीच पीएम नरेन्द्र मोदी को जब इसकी जानकारी हुई तो खुद ही मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी ली। दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब खड़गे लोगों को संबोधित कर रहे थे उस दौरान वो आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर भावुक हो गए। खड़गे ने भावुक होकर कहा, ‘जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और भाजपा देश पर शासन कर रही है, मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा। भाषण देने के दौरान वो कुछ देर के लिए असहज महसूस करने लगे।
इसी दौरान मंच पर ही अचानक से उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। उनके साथ मौजूद वहां उनके सहयोगी तुरंत उनके पास पहुंचे और सहारा देकर, वहां से ले गए।