BREAKING

छत्तीसगढताज़ा खबर

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में वार्डवासी पहुंच बता रहे अपनी समस्या,समस्याओं का हो रहा निराकरण

मृणाल मण्डल,जगदलपुर। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में शहर के अनुकूल देव मंदिर प्रांगण में विवेकानंद एवं अनुकूल देव वार्ड के लिए शिविर आयोजित किया गया था,आज आयोजित शिविर में राशन कार्ड का भी वितरण किया गया। शिविर में सबसे ज्यादा समस्या राशन कार्ड के संबंध में आ रहे है,जिसका भी निराकरण कर निगम प्रशासन राशन कार्ड का वितरण किया और शेष राशन कार्ड की समस्याओं को निराकरण करते हुए निगम राजस्व विभाग द्वारा घर-घर जाकर राशन कार्ड वितरित किया जाएगा।आज के जन समस्या निवारण शिविर में काफी संख्या में वार्ड वासी पहुंचकर अपनी समस्या शिविर में आवेदन के माध्यम से दिया जिसमें उनकी कई समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।27 जुलाई से आयोजित जन समस्या निवारण पखवाड़ा में 2 अगस्त तक लगभग 1100 आवेदन शिविर में आए हैं जिसमें कई आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है तथा राशन कार्ड एवं निर्माण कार्य के आवेदनों को सूचीबद्ध किया गया है जिसका निराकरण भी जल्द किया जाएगा।

जन समस्या निवारण पखवाड़ा में आज महापौर सफीरा साहू ,एमआईसी सदस्य योगेंद्र पांडे ,भारती श्रीवास्तव ,नरसिंह राव , निर्मल पाणिग्रही ,दिगंबर राव ,दयावती देवांगन ,वार्ड पार्षद सुशीला बघेल ,पंचराज सिंह,आयुक्त हरेश मंडावी ,संयुक्त संचालक के कार्यपालन अभियंता उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता,उपस्थित रहे। महापौर सफीरा साहू ने बताया जन समस्या निवारण पखवाड़ा में जनता की समस्याओं का निराकरण त्वरित होने पर सरकार के प्रति लोगों में सद्भाव बढ़ेगा।राज्य सरकार के मंशा के अनुरूप जनता से सीधे जुड़कर उनकी मूलभूत समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया जा रहा है।जन समस्या निवारण पखवाड़े में लोग नल कनेक्शन,राशन कार्ड,पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री आवास ,स्ट्रीट लाइट संबंधी ,जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र ,भवन अनुज्ञा ,जलापूर्ति में लीकेज ,साफ सफाई ,टूटी फूटी नालियों का निर्माण ,सड़क जैसे जनता की समस्या होती है।जिनमें निराकरण के लिए यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Posts