BREAKING

अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबरनौकरी

UP के डिप्टी एसपी को बना दिया सिपाही,महिला सिपाही के साथ पकड़े गए

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। UP पुलिस में एक डिप्टी एसपी का डिमोशन कर कांस्टेबल बना दिया गया है, कृपा शंकर पहले उन्नाव के बीघापुर के सीओ थे।उनका डिमोशन करते हुए उन्हें 6वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में F दल में आरक्षी पद पर तैनात किया गया है।सिपाही से ही प्रमोशन पाकर उन्होंने सीओ तक का सफर तय किया था।

यह मामला आज से करीब तीन साल पहले का है। 6 जुलाई, 2021 को कृपा शंकर ने उन्नाव के एसपी से पारिवारिक कारणों की वजह से छुट्टी मांगी थी,लेकिन वह घर जाने की जगह कहीं और ही चले गए।इसके बाद सीओ ने अपना सरकारी और प्राइवेट नंबर दोनों ही बंद कर दिए।जब सीओ का फोन बंद आया तो उनकी पत्नी काफी परेशान हो गईं और फिर जब उन्होंने किसी और से संपर्क किया तो पता चला कि कृपा शंकर छुट्टी लेकर निकले हुए हैं।पत्नी ने अनहोनी होने की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज की थी कि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो गई हो इसके लिए एक सर्विलांस की टीम ने उनकी लोकेशन ट्रेस की। जांच करने के बाद कृपा शंकर के मोबाइल की लोकेशन कानपुर के एक होटल की निकली।जहां पर फोन आखिरी बार ऑन था और उसके बाद से ही स्विच ऑफ आ रहा था।जब पुलिस उस होटल में पहुंची तो होटल के कमरे में वह एक महिला के साथ पकड़े गए।सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस ने एक वीडियो बनाकर ले आई थी,इस कांड के बाद विभाग की छवि धूमिल करने के चलते शासन ने पूरे मामले की सही से जांच करने के बाद कृपा शंकर कनौजिया को डिमोट कर कांस्टेबल बना दिया।

Related Posts