BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

UP MORNING BREAKING NEWS:नवरात्रि का आठवां दिन आज,मारपीट मामले में सीएम योगी ने विधायक को बुलाया लखनऊ,माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं,मौसम ने ली करवट

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में धूमधाम से नवरात्रि मनाई जा रही है पंडालों में देवी प्रतिमाएं विराजित की गई हैं,भक्तों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.,मंदिरों में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं,शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है,आज देवी के महागौरी स्वरूप की पूजा होगी,हालांकि पंचांग के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक सप्तमी तिथि रहेगी,इसके बाद अष्टमी तिथि मानी जाएगी,कल नवमी रहेगी।

मारपीट मामले में सीएम योगी ने विधायक को बुलाया लखनऊ

लखीमपुर खीरी में अर्बन कोआपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर बीजेपी के दो गुटों में नौक-झौक इतनी हो गई की मारपीट में बदल गई,पुलिस के सामने ही बीजेपी विधायक योगेश वर्मा पिट गए.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है,घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मामले को संज्ञान लेते हुए विधायक योगेश वर्मा को लखनऊ बुलाया है मिलकर योगी मामले की लेंगे जानकारी।

माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं,महानवमी और दशहरा को लेकर निर्देश जारी,

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कान्फ्रेस के जरिए डीजीपी सहित प्रदेश के सभी अधिकारियों की बैठक ली और कहा, त्योहार पर प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाए,साथ ही उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अफसरों और जवानों की मौजूदगी सार्वजनिक स्थलों पर गश्त करने के निर्देश दिए है,निर्देश में उन्होंने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को इमजेंसी लीव को छोड़कर अन्य छुट्टी न दी जाए,पुलिस रिस्पांस वाहनों की फ्लैशर लाइट और हूटर का प्रयोग किया जाए,साथ ही पुलिस और प्रशासन के अफसर अलग-अलग समय में पैदल गश्त करें।

मौसम ने की करवट

उत्तर प्रदेश में आगामी चार-पांच दिनों तक मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है,इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है,वहीं अब मौसम भी करवट ले रहा है,सुबह-सुबह और देर रात हल्की ठंड दस्तक देने लगी है,पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं,दिन में धूप निकली रहेगी,

Related Posts