उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज युगतुलसी पंडित रामकिंकर उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष पर भावांजलि कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में शामिल होगे और उद्घाटन करेंगे सीएम योगी,कार्यक्रम इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में शाम 4 बजे से होगा।
आज जारी हो सकती है बीजेपी उम्मीदवारों की सूची
उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित उपचुनाव में बेहतर परिणाम के लिए बीजेपी ने पूरा दम झोंक दी है,बस इंतज़ार अब उम्मीदवारों के नाम के ऐलान का है, जानकारी के मुताबिक आज बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।
कई जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है,मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 24 अक्टूबर को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में बारिश होने की संभावना है. साथ ही गाजीपुर, बलिया, मऊ और देवरिया में भी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।