उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। यूपी उपचुनाव से पहले आज दिल्ली में बीजेपी की एक बड़ी बैठक रखी गई हैं,इसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के के साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल होंगे।
उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर
दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है आज जिसमें जेपी नड्डा और अमित शाह भी शामिल होंगे,बीजेपी की अहम बैठक में उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की जाएगी,कयास लगाए जा रहे हैं कि आज उम्मीदवारों का नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है,इस बैठक में यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल होंगे।
मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा,6 लोग झुलसे
प्रतापगढ़ में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है,लटके हुए बिजली के तार से 6 लोग झुलस गए,घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां गंभीर रूप से झुलसे 2 युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,जबाकि बचे हुए 4 घायलों का अभी इलाज जारी हैं।