उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई सामने, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को अक्टूबर के अंत तक सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने के निर्देश दिए हैं
कुंभ में आधार कार्ड लेकर जाए नहीं तो नहीं मिलेगी एंट्री
प्रयागराज में अगले साल शुरू होने वाले महाकुंभ से पहले अखाड़ा परिषद ने सनातनियों और सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने तेवर कड़े कर लिए हैं. अखाड़ा परिषद ने का कहना है कि कई मुस्लिम संत बनकर घूम रहे हैं, इसलिए कुंभ में एंट्री आधार कार्ड देखकर दी जानी चाहिए, ताकि केवल सनातनी ही मेले में शामिल हो सकें.
अमेठी हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर
यूपी के अमेठी जिले में शिक्षक और उसकी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है. पुलिस पिस्तौल बरामदगी करने के लिए निकली थी इस दौरान पुलिस कर्मियों की पिस्टल छीनकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा इस दौरान एनकाउंटर किया गया, जिसमें चंदन वर्मा के पैर में गोली लगी है.
कई जिलो में बारिश का अलर्ट
5 अक्टूबर यानी आज यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. 6 अक्तूबर से अगले दो-तीन दिन प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों समेत गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया आदि में छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है.