BREAKING

बजटराजस्थान

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शाहजहांपुर में व्यापारियों के साथ किया बजट पर संवाद विनिर्माण, सेमी कंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना पर सरकार 48 हजार करोड़ का निवेश करेगी -केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री

जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार को कोटपूतली-बहरोड़ स्थित शाहजहांपुर में औद्योगिक संघों द्वारा आयोजित बजट संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार स्किल और रोजगार क्षमता के बीच की दुरी को कम करने वाला बजट लेकर आयी है। उन्होंने कहा  की ये उनकी सरकार की योजनाओं में निरंतरता का ही नतीजा है की आज देश में करोड़ों लोग गरीबी से  बाहर आये है। 

यादव ने बजट  के 9 आयामों की भी बात कहि और उन्होंने कहा की ये 9 आयाम कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, विनिर्माण, शहरी विकास, ऊर्जा संरक्षण, अवसंरचना और अनुसंधान की बात करते है और वे विकसित भारत के सपने की आधारशिला बनेंगे।उन्होंने कहा की  यह  बहु क्षेत्रीय विकास का बजट है। उन्होंने क्रेडिट गारंटी से जुडी विभिन्न योजनाओं और महत्वपूर्ण खनिज पर कस्टम ड्यूटी हटने के बारे में भी जानकारी दी और कहा की  यह योजनाए हमारे युवा उद्यमियों के सपनो को पूरा करेंगी।उन्होंने कहा की बड़े पैमाने पर विनिर्माण, सेमी कंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना पर  सरकार 48,000 करोड़ का निवेश करेगी और क्षेत्र के औद्योगिक संघ को कहा की वे क्षेत्र में और भी  निवेश लाने के लिए केंद्र सरकार  को प्रस्ताव बनाकर भेजें।

केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री  ने  कुशखेड़ा की तरह ही नीमराना में भी एक 150 बिस्तर का ईएसआईसी हॉस्पिटल बनाने की घोषणा करी। उन्होंने कहा की सरकार आईटीआई  को सशक्त बनाएगी और सरकार रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 5 नयी योजना लायी है, जिससे देशभर में 4 करोड़ रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। भूपेन्द्र यादव ने कुशखेड़ा की इंडस्ट्रीज को राष्ट्रीय हाइवे से जोड़ने के काम को करने का भी आश्वासन दिया।भूपेन्द्र ने उद्यमियों को महिलाओ के  सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ने उनके उत्पाद को खरीदने और उन्हें लखपति दीदी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।  उन्होंने  प्रधानमंत्री  के द्वारा शुरू करी गयी एक पेड़ माँ के नाम योजना और उसके अंतर्गत अलवर में आज लगाए गए 10,000 पेड़ बारे में बताया और मिशन लाइफ के 7 आयाम और उनके महत्व के बारे में  भी जानकारी दी।इस अवसर पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा व्यापारी मौजूद रहे।

Related Posts