BREAKING

Blogउत्तर प्रदेश

यूपी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से दो की मौत चार गम्भीर रूप से घायल,,

गोंडा ब्यूरो रिपोर्ट । गोंडा जनपद के बेलसर उमरी में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिसमे दो की मौत चार गम्भीर रूप से घायल हुए।धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री की दीवार गिर गई साथ ही अगल बगल के मकानों में दरारें आ गईं। कई के हाथ-पैर के चीथड़े उड़ गए।ब्लास्ट की सूचना मिलते ही तरबगंज एसडीएम समेत कई अफसर मौके पर पहुंच गए है बचाव कार्य जारी है।मृतकों की पहचान इसहाक और आकाश के रूप में हुई है।जबकि घायलों में आयुब, छोटू, तूफान एवं कृष्ण कुमार शामिल हैं।आयूब की मां के अनुसार उनके घर में पटाखा नहीं था, न ही वह लोग पटाखा बनाते हैं। आयूब कहीं पटाखा लेकर आया था। सोमवार सुबह घर के पास एक खंडहर में पटाखा जलाने गया था उसी दौरान बड़ा विस्फोट हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर में अचानक विस्फोट शुरू हुआ, जिससे पूरा गांव दहल गया पटाखे इधर-उधर जाकर गिरे, फिर एक-एक कर लगातार विस्फोट होते रहे हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा मकान की दीवार ढह गई थी। लोग मलबे के नीचे लोग दबे थे। हम लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला। गांव में कई मकान और क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।स्थानीय पुलिस द्वारा बचाव कार्य जारी है आशंका व्यक्त की जा रही है कि दीवार के नीचे कुछ लोग और दबे हो सकते है।

Related Posts