बस्तर,छतीसगढ़। जगदलपुर में मानसून के शुरुआती दिनों में ही डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है, शहर के अलग अलग वार्डों में डेंगू के 2 मरीज मिलने से हड़कंप की स्थिति बन गई है, डेंगू के मामले सामने आते ही जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को अलर्ट कर दिया, वहीं महापौर सफिरा साहू ने खुद वार्डों में मोर्चा संभाल लिया है निगम का अमला उन वार्डों में पंहुच रहा है जहां डेंगू के मरीज मिल चुके है, डेंगू के लार्वा को ढूंढने के साथ ही वार्ड के लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है, राहत की बात यह है की डेंगू के दोनों मरीज फिलहाल खतरे के बाहर है लेकिन मानसून के शुरुवाती दिनों में ही डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की तैयारियों के दावों की पोल जरूर खुल गई है, वहीं अब निगम और स्वास्थ्य अमले के द्वारा शहर के 48 वार्डो में छिड़काव भी शुरू कर दिया गया हैं, जगह जगह मिल रहे लार्वा को गठित टीम द्वारा नष्ट करने की कार्यवाही भी की जा रही हैं।