BREAKING

उत्तर प्रदेशताज़ा खबरमहोबा

महोबा के ट्रक मालिक हुए,खनन माफियाओं की शातिर चालबाजी का शिकार,10 लाख का चालान

महोबा ब्यूरो रिपोर्ट। देखिये किस तरह महोबा में ट्रक मालिक को खनन माफियाओं की शातिर चालबाजी का शिकार होना पड़ा है। जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के पहरा गांव में खड़े ट्रक का नंबर इस्तेमाल कर राजस्थान के भरतपुर जिले में खनन माफियाओं ने 10 लाख रुपये के चालान काट दिए। यह मामला उस वक्त सामने आया जब ट्रक मालिक तारकेश्वर गुप्ता, जो कबरई कस्बे के विवेक नगर में रहते हैं। अपने ट्रक की फिटनेस कराने के लिए एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि उनके ट्रक पर राजस्थान में लाखों रुपये के चालान बकाया हैं। इससे ट्रक मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई। तारकेश्वर गुप्ता का ट्रक (नंबर UP95T3527) पिछले 6 महीने से पहरा गांव में खड़ा था और उसे कभी जिले से बाहर नहीं ले जाया गया। इसके बावजूद, राजस्थान के भरतपुर जिले के नागल पहाड़ी इलाके में इस ट्रक के नंबर पर एक दर्जन से अधिक चालान काटे गए हैं। चालानों की कुल राशि 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा, ट्रक के नंबर पर खनन रॉयल्टी भी जारी की गई है। जो कि 3 सितंबर को भरतपुर के नागल पहाड़ी में संचालित सिंडिकेट स्टोन क्रेशर के नाम पर दर्ज की गई थी। अधिकारियों से मांगी मदद पीड़ित ट्रक मालिक ने इस मामले की शिकायत एआरटीओ विभाग में की। जिसके बाद विभागीय अधिकारी दयाशंकर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान के भरतपुर जिला अधिकारी को जांच के लिए पत्र लिखा है। इस घटना से ट्रक मालिक तारकेश्वर गुप्ता न केवल हैरान हैं, बल्कि वह इस भारी चालान राशि को कैसे चुकाएंगे। इस चिंता में भी डूबे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से न्याय और मदद की गुहार लगाई है।

Related Posts