BREAKING

Blog

नए कानूनों के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला मोहला मॉनपुर-अम्बागढ़-चौकी द्वारा आयोजित की गई प्रशिक्षण कार्यशाला,

प्रदीप नामदेव,रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा (भापुसे) राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में दिनाँक 23.06.2024 को तीन नवीन कानूनों जिसे 01 जुलाई 2024 से सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह (भापुसे) जिला मोहला मॉनपुर अं चौकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर (भापुसे) जिला मोहला मॉनपुर अम्बागढ़ चौकी के द्वारा जिला लोक अभियोजक, जिला राजनांदगांव मनोज सिंह एवं उप लोक अभियोजक जिला मोहला मॉनपुर अम्बागढ़ चौकी ललित साहू का स्वागत पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला मीटिंग हाल में स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया, प्रशिक्षण कार्यशाला में तीन नवीन कानूनों जो 01 जुलाई 2024 से लागू होने हैं उसके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रक्रियाओं के बारीकियों को थाना प्रभारियों व विवेचना अधिकारियों विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में तीन नए कानून 1 भारतीय न्याय संहिता, 2 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 3 भारतीय साक्ष्य विधेयक, में दिए गए महत्वपूर्ण प्रावधनों, प्रक्रियाओं तथा सम्मिलित किए गए नए अपराध धाराओं, के सम्बंध में विस्तार से जानकारी पीपीटी /पीडीएफ प्रोजेक्टर डिस्प्ले कर बारीकी से दी गई, विवेचकों से प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में शंका समाधान के लिए प्रश्न पूछने पर डीपीओ एवं एडीपीओ महोदय द्वारा शंका समाधान किया गया । नए कानून सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यशाला में उप पुलिस अधीक्षक (आप्स) श्री ताजेश्वर दीवान तथा जिलेभर के सभी थाना के थाना प्रभारियों के साथ 50 से अधिक अधिकारी कर्मचारी सम्मलित हुए।

Related Posts