प्रदीप नामदेव, महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्राचीन काकून मंदिर के दर्शन करने जा श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर परथनियां गांव के पास पलट गई,दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में दबे महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई।सभी 24 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया,जहां से छह को जिला अस्पताल रेफर किया गया है,हादसे में 5 वर्ष की मासूम और 22 वर्षीय बालिका की मौत हो गई है, सूचना मिलने पर डीएम,एसपी व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच जांच की और घायलों का हाल-चाल लेते हुए बेहतर उपचार के निर्देश दिए।