उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट | यूपी के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक बवाल के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है। 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक है। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिया गया है। अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में लिया है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। खुफिया विभाग की टीम को इनपुट जुटाने के लिए एक्टिव किया गया है। पुलिस मुखबिरों के सहारे तमाम सूचना ले रही है। जामा मस्जिद की जमीन पर पहले हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए एक याचिका लगाई गई थी। जिला कोर्ट के आदेश पर रविवार को आनन-फानन में मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी।
संभल हिंसा पर साक्षी महाराज ने कहा कि यदि हाथ में पत्थर लेकर आगे बढ़ेंगे तो हाथ तोड़ दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोप निराधार हैं। उन्होंने ने कहा कि उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलेगा।
रविवार को हुई हिंसा में मारे गए तीन युवक नईम, बिलाल और नोमान का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगीना सांसद चन्द्र शेखर आज़ाद ने कहा कि संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई है। हिंसा किसी चीज का हल नहीं है। उन्होंने कह कि ये पुलिस, प्रशासन और सरकार तीनों की विफलता है।