भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि हैं। इस मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व वर्तमान राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पीसीसी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदिरा जी के समय जो देश में माहौल था, देश को बांटने का जो प्रयास था, उसके खिलाफ उन्होंने दृढ़ता से कदम उठाया। जिसकी वजह से वह शहीद हुईं। इंदिरा गांधी की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। जब तक देश है तब तक इंदिरा जी को भुला नहीं सकते।
वहीं उन्होंने देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को भी नमन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, गांधी वादी नेता, देश के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।