प्रदीप नामदेव,महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा अपर्णा गुप्ता द्वारा जनपद महोबा में आगामी कांवड यात्रा को सुरक्षित,सुगम एवं सुलभ तथा व्यवस्थित रूप से सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों,थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों,एवं यातायात प्रभारी के साथ गूगलमीट के माध्यम से वर्चुअल गोष्ठी कर कांवड सम्बन्धी तैयारियों एवं जनपद में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखे जाने एवं कानून/शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा गोष्ठी के दौरान बताया गया कि आगामी श्रावण मास कांवड यात्रा-2024 को सुरक्षित,सुगम एवं सुलभ तथा व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए गोष्ठी में प्रमुखता से ट्रैफिक डायवर्जन के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये और बताया गया कि 21 जुलाई से रूट डायवर्ट हो जाएगा। कावड़ियो के आने-जाने के लिये यातायात हेतु समुचित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने सम्बन्धी भी निर्देश दिये गये।
इसी के साथ आगामी कावड़ यात्रा में लगने वाले यातायात पुलिस/सिविल पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगायी जाये एवं जनपद में कावड़ यात्रा का प्रवेश मार्ग, यात्रा की दूरी, कावड़ यात्रा के दौरान हल्के व भारी वाहनों के डायवर्जन मार्ग आदि के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया एवं सीमावर्ती जनपदों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया हैं, जिसमें सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा।