BREAKING

Blog

सीएम योगी को धमकी, 10 दिन में मांगा इस्तीफा, कहा- बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे

उत्तर प्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह मैसेज मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया है। धमकी भरे मैसेज में लिखा है, “अगर 10 दिनों में योगी आदित्यनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी की तरह करेंगे।” मुंबई पुलिस ने इस धमकी भरे मैसेज की जानकारी शनिवार को यूपी पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।

दरअसल, हाल ही में एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या उनके बेटे के कार्यालय के बाहर की गई थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई का नाम जोड़ा जा रहा है, जिसके चलते पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुट गई है। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी मिली।

Related Posts