BREAKING

उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत के बाद मचा बवाल, पुलिस पर हमला ,

मुरादाबाद ब्यूरो रिपोर्ट । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ।  गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस वालों को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पत्थर-डंडे मारे। बंधक बनाया और वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस पर हमले की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। डीएम और एसएसपी भारी फोर्स के साथ मौक पर पहुंचे। पब्लिक को समझाकर बंधक पुलिसवालों को मुक्त कराया। घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वसूली के लिए ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी। तेज रफ्तार से भगाने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया। जिसके नीचे दबने से ट्रैक्टर चला रहे ग्रामीण मोनू की मौत हो गई। पुलिस ने 2 कॉन्स्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Posts