मध्यप्रदेश ब्यूरो रिपोर्ट |मध्य प्रदेश की धर्मनगरी चित्रकूट में रविवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक टपरियानुमा दुकान में आग लगने के बाद एक-एक कर कई सिलेंडर पटाखों की तरह फूटे. घटना में दुकान में रखे सिलेंडर सहित दुकान जलकर खाक हो गई. उसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि रिफलिंग के दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है
जानकारी के अनुसार, प्रमोद वन के पास पप्पू यादव ने टपरिया बना रखी है. वहीं, पर वह छोटे सिलेंडरों में रिफिलिंग का काम किया करता था. रात में जब वह रिफलिंग कर रहा था, तभी अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद वह दुकान से बाहर निकला. इस बीच मौके पर रखे अन्य सिलेंडरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों से मिली खबर के अनुसार करीब छह सिलेंडर फटे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना के दौरान कई अन्य दुकाने भी जलकर खाक हो चुकी है.
घटना की खबर मिलते ही एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर, थाना प्रभारी चित्रकूट डीआर शर्मा सहित पुलिस फोर्स एवं नगर परिषद की दमकल की टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई. रिफिलिंग वाली दुकान के आसपास की कुछ दुकानें जली हैं और आग पर अब काबू पा लिया गया है.