BREAKING

अधिकारीछत्तीसगढरायपुर

अफसर का टशन,तार तार देश की शान

प्रदीप नामदेव,रायपुर। आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह तिरंगा फहराया गया, साथ ही भाजपा ने पूरे देश में हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं,लेकिन वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीसीएफ अफसर की टसन देखने को मिलीं,जिसे लोग देखकर तरह तरह की बाते कर रहे हैं।

बता दे की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मुख्य वन संरक्षक (CCF) राजू अगसिमनी जो कि राजधानी रायपुर में तैनात हैं,तिरंगे के सम्मान में इनका टशन देखिये, CCF महोदय जूता रखकर फोटो सेशन करवाते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही भारत माता और गांधी जी की तस्वीर रखी है, शायद CCF साहब अपने आप को देश से ऊपर मान चुके है

Related Posts