प्रयागराज ब्यूरो रिपोर्ट। संगनगरी प्रयागराज में बड़ा हादसा टला,जहां 6 लोगों से सवार नाव गंगा नदी में डूबने लगी थी, जिसे देखकर एक ही परिवार के 6 लोग नदी में कूद गए. जिसके चीख-पुकार मच गई. हालांकि, एनडीआरफ और जल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर डूब रहे 6 लोगों को बचा लिया,बता दें कि एक परिवार नाव पर सवार होकर बलुआ घाट से संगम पहुंचे थे. जहां परिवार के सभी सदस्यों ने स्नान कर पूजा-पाठ किया. उसके बाद परिवार के 6 सदस्य मिश्रीलाल केसरवानी, उमा केसरवानी, संजय केसरवानी, नयन, सत्यम और वंदना केसरवानी बलुआ घाट वापस जाने के लिए नाव पर सवार हो गए,
वहीं जैसे ही परिवार नाव में सवार होकर कुछ दूर गया ही था कि नाव डूबने लगी. जिसे देख परिवार के सभी सदस्यों ने नदी में छलांग लगा दी. जिसे देख लोगों के होश उड़ गए और फिर शोर मचाने लगे. शोरगुल होता देख घाट पर खड़े जल पुलिस और NDRF के जवानों की नजर डूब रहे परिवार पर पड़ी. जिसके बाद जवानों ने बिना देरी किए परिवार के सभी सदस्यों का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद परिवार के लोगों ने नाविक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि नाव में पहले छेद था. जिसको लेकर उसे कहा भी, लेकिन उसने इग्नोर कर दिया. शिकायत के आधार पर जल पुलिस ने नाविक को गिरफ्तार कर लिया है।